17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने भीतर की बुराइयां को निकालिये, प्रभु मिल जाएंगे: देवी प्रतिभा जी

अपने भीतर की बुराइयां को निकालिये, प्रभु मिल जाएंगे: देवी प्रतिभा जी

सरौन (जमुई). चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी गांव में श्री श्री 108 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें देश के प्रसिद्ध कथावाचक वृंदावन के सुश्री देवी प्रतिभा जी एवं अयोध्या से आये सरोज दास जी महाराज द्वारा लोगों को अपनी कथा से भक्ति विभोर किया जा रहा है. कथा के दौरान कथावाचक सुश्री देवी प्रतिभा जी ने कहा कि मनुष्य को क्रोध नहीं करना चाहिए. अगर अत्यधिक क्रोध हो तो चुप रहना चाहिए. आज के दौर में लोग दूसरे के भीतर बुराइयां ढूढने में लगे रहते हैं. खुद बुरे हैं नहीं देखते हैं. दूसरे के भीतर बुराई ढूंढने से पहले कभी भी अपने भीतर बुराई ढूंढ कर देखें. दूसरे में बुराई ढूंढने में समय नष्ट न कीजिए अपने में खोजिए. अपने अंदर की बुराइयों को निकाल दीजिये. प्रभु की भक्ति आपको मिल जाएगी. सुश्री देवी प्रतिभा जी ने कहा कि प्रयास यह करें कि अगर आपकी वाणी से किसी को कष्ट पहुंचे तो आप चुप रहे. उन्होंने कहा कि परमात्मा के समक्ष कभी झूठ नहीं छिप सकता है. इसलिए मनुष्य को झूठ से बचना चाहिए. सदैव सच्ची वाणी बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संसार के लोग ठोकर खाने के बाद ही अपने आप को समझ पाते हैं. इसलिए मन को शांत कर भगवान की भक्ति करें. भगवान से प्रेम करें. उन्होंने ने कहा कि मनुष्य को जब विश्वास अपने अंदर हो जाए तो प्रेम अवश्य हो जाता है. साथ ही देवी प्रतिभा ने कहा कि राम कथा वही सुन पाते हैं जिनके मन में राम के प्रति प्रेम हो. प्रभु से प्रेम कीजिए तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली रहेगी और शांति बनी रहेगी. वही कथा वाचक सरोज दास जी महाराज ने कहा कि दुख से सुख की प्राप्ति करना चाहते हैं तो राम भक्त हनुमान के चरणों का स्मरण कर ले सारे दुख दूर हो जाएंगे और आपके संसार में सुख ही सुख प्राप्ति होगी. कार्यक्रम में मंच संचालन पंडित शालिग्राम पांडेय ने किया. वही रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ का प्रसिद्ध पंडित अवध पांडेय एवं यजमान विकास कुमार राय एवं उनके धर्मपत्नी सबिता देवी के द्वारा पूरे विधि विधान पूर्वक पूजन किया जा रहा है. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति पाटजोरी के अध्यक्ष रंजीत राय, सचिव राजू राय के साथ-साथ मिथिलेश राय सुबल पांडेय, राहुल पांडेय, मानिक पांडेय, प्रमोद पांडेय, पप्पू राय, नित्यानंद चौधरी, निरंजन राय, आनंद राय, जयदेव राय, शिवराम राय, प्रफुल्ल राय, रमेश राय, अधीर राय, भिमाधर राय सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें