जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार जमुई पहुंचे इस बार भी उन्होंने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही गिद्धौर दुर्गा मंदिर को प्रणाम किया और उसके बाद अपना संबोधन प्रारंभ किया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले वर्ष 2019 में जब जमुई आए थे, इस दौरान भी उन्होंने लोगों का अभिवादन यहां के स्थानीय भाषा में ही किया था और इस बार भी उनका वही रूप लोगों को देखने को मिला. प्रधानमंत्री के करीब 28 मिनट के संबोधन में उन्होंने भगवान महावीर, बाबा धनेश्वर नाथ सहित जमुई के अन्य सभी प्रसिद्ध स्थलों के नाम लिये.
सुबह से ही सभास्थल की तरफ जाने लगे थे लोग
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए सुबह 10:00 बजे का वक्त तय किया गया था. लेकिन पीएम को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ सभा स्थल की ओर चलने लगी थी. बल्लोपुर गांव में स्थित सभा स्थल पर अहले सुबह से लोग पहुंचने लगे थे. लोगों की जांच की जा रही थी जिसके बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी. लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसकी परवाह किए बगैर सभा स्थल की ओर चल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद जब वह मंच पर चले आए इसके बाद भी लोगों का आना लगातार जारी रहा. पीएम की सभा में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण को सुना.
भारी गर्मी के बीच जुटे रहे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर लोग सभा स्थल पर जुटे रहे. गुरुवार को अत्यंत गर्मी होने के कारण लोगों को परेशानी जरूर हुई, परंतु लोगों ने इसकी परवाह किए बगैर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुना. सुरक्षा कारणों से लोगों को पानी की बोतल सहित अन्य कोई भी सामान अंदर ले जाने नहीं दिया जा रहा था. लेकिन इसके बावजूद लोग सभा स्थल पर डटे रहे. प्रधानमंत्री करीब 12:00 बजे बल्लोपुर पहुंचे और 1:00 बजे वहां से रवाना हुए. सुबह 8:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक लोग बिना पानी के ही अपनी अपनी कुर्सियों पकड़ कर बैठे रहे ताकि वह प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें.
गर्मी लगी, तो तरबूज व खीरा बना सहारा
सभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में तरबूज और खीरे की दुकान लगायी गयी थी. सभा स्थल से निकलने के बाद लोगों ने गर्मी से बचने के लिए इनका सहारा लिया. बड़ी संख्या में लोग तरबूज खाते दिखे. महिलाएं बुजुर्ग सहित अन्य लोगों भी खीरा खाकर प्यास बुझायी. वहीं आसपास पानी की बोतल की दुकान लगाई गई थी. बड़ी संख्या में आइसक्रीम की भी दुकान लगी थी. लोग आइसक्रीम खाकर भी अपनी प्यास बुझाते दिखे. किउल नदी के किनारे बने सभा स्थल में जैसे-जैसे सूरज ढलता जा रहा था गर्मी तो बढ़ ही रही थी. सियासी पारा भी अपने उफान पर था. लोग प्रधानमंत्री के इंतजार में इतने उत्साहित हो रहे थे कि पूरी ताकत के साथ नारे लगा रहे थे .
जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा पूरा पंडाल
चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही बल्लोपुर पहुंचे इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा पांडाल गूंज उठा. लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद भारत माता की जय के भी नारे लगे. लोग अत्यंत उत्साह में दिख रहे थे. महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचे थे. कुछ लोगों ने पीएम का मुखौटा लगा रखा था तो कई लोगों ने भाजपा का झंडा अपने हाथों में लिया हुआ था और इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री का भी अभिवादन कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने भी हाथ से लाकर लोगों का अभिवादन किया.
सभा समाप्त होने के बाद लगा लंबा जाम
दोपहर बाद 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर देवघर के लिए रवाना हो गया. इसके बाद जैसे ही सभा समाप्त हुई लोग अपने-अपने घरों की तरफ वापस जाने लगे. सभा के समाप्त होते ही बल्लोपुर से सोनो, जमुई की तरफ जाने वाली दोनों सड़कों पर भीषण जाम लग गया. पैदल चलने वाले लोग और गाड़ियों के कारण जमुई खैरा जमुई मुख्य मार्ग पर करीब 2 घंटे से भी अधिक तक लंबा जाम लग रहा. इस दौरान एसएसबी के जवान जाम को हटाने में काफी मशक्कत करते दिखे. पैदल चलने वाले लोग आइसक्रीम की दुकान या ठेले पर फल सब्जियां बेचने वाले लोग भी पीएम मोदी की सभा में भाग लेने पहुंचे थे और सभा समाप्त होने के बाद सभी लोग सड़क पर वापस अपने-अपने घर की तरफ निकले थे, इस कारण यह जाम लगा. हालांकि सुरक्षा कर्मियों के प्रयास के बाद जाम को हटाया जा सका और लोग अपने-अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो सके.
पगड़ी लगाकर पहुंची थीं महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पगड़ी पहन कर पहुंची थीं. महिलाओं ने पारंपरिक साफा बनाकर उसे अपने सर पर धारण किया था और वह पीएम की सभा में पहुंची थीं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन बजरंगबली के भेष में पहुंचे. वे पीएम की सभा में आकर्षण का केंद्र बने रहे. लोग उत्साह बढ़ाते रहे.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के थे इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को लगाया गया था. सीआरपीएफ, एसएसबी सहित सेना के जवानों को भी सुरक्षा में लगाया गया था. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो, एसपीजी के कमांडो, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड सहित अन्य टीम में लगायी गयी थी. बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के जवानों को भी पीएम की सुरक्षा में लगाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से लेकर कई अलग-अलग खंडों में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. स्नाइपर को लगाकर पूरे इलाके करने की निगरानी जा रही थी. सेना के हेलीकॉप्टर को भी तैनात किया गया था. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान सुरक्षा ऐसी थी कि कोई परिंदा भी पर ना मार सके.
बैरियर के कारण लोगों को पैदल करनी पड़ी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक नया रूट मैप बनाया गया था. जिसके तहत जमुई खैरा मुख्य मार्ग पर नवडीहा गांव के समीप बैरियर लगा दिया गया था. किसी भी अनधिकृत वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. इस कारण लोगों को अपनी गाड़ी पार्क कर वहीं से पैदल सभा स्थल की ओर जाना पड़ रहा था. वहीं खैरा हाई स्कूल मोड पर भी बैरिकेडिंग की गयी थी तथा वहां भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. उनके द्वारा हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. सुबह से लोग पैदल ही सभा स्थल की तरफ बढ़ रहे थे. करीब 3 किलोमीटर से भी अधिक की पदयात्रा करने के बाद लोग सभा स्थल पर पहुंचे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान लोगों का उत्साह फीका नहीं हुआ. लोग बड़ी संख्या में पीएम का भाषण सुनने पहुंचे.
नरियाना पुल पर इकट्ठी हो गयी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जब पंडाल में जगह नहीं बची तब लोग बाहर से ही खड़े होकर पीएम का भाषण सुनाने लगे. पीएम के हेलीकॉप्टर को हाथ हिलाने के लिए लोग नरियाना पुल पर जमा हो गये. इस दौरान पुल लोगों से भर गया. लोग करीब तीन घंटे तक धूप में नरियाना पुल पर खड़े रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री का भाषण सुना. पीएम के आगमन के दौरान लोगों में एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. महिला, बुजुर्ग, बच्चों से लेकर हर उम्र व हर वर्ग के लोग पीएम का भाषण सुनने पहुंचे थे.