14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयार रखें टैंकर, किसी मोहल्ले में न हो पेयजल संकट : प्रशासक

पेयजल संकट की समस्या दूर करने को लेकर प्रशासक ने की बैठक.

रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या दूर करने को लेकर गुरुवार को प्रशासक अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निगम द्वारा बनाये गये समर एक्शन प्लान पर चर्चा हुई. प्रशासक ने कहा कि सभी वार्डाें में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए टैंकरों को तैयार रखें, ताकि किसी मोहल्ले में पेयजल संकट न हो और पानी के लिए मारामारी की स्थिति न बने.

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि निगम के पास 75 टैंकर हैं. इन टैंकरों में पांच रिफलिंग प्वाइंट से पानी भरा जायेगा. इसके बाद विभिन्न वार्डाें में टैंकर भेजा जायेगा. बैठक में प्रशासक ने कहा कि ड्राई जाेन वाले क्षेत्राें में जलसंकट की समस्या न हो, इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायें. बैठक में उप प्रशासक अनवर हुसैन सहित पीएचइडी व निगम के अभियंता उपस्थित थे.

130 जार वाटर प्लांट को भेजी जायेगी नोटिस

बैठक में वाटर सप्लाई माॅनिटरिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि अभी तक 130 जार वाटर बाॅटलिंग प्लांट संचालकों काे नोटिस दी गयी है. जांच के दाैरान प्लांट संचालकाें ने किसी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं किये थे. इसलिए नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डैम से जलकुंभी व गाद निकालने का निर्देश

बैठक में प्रशासक ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को सभी डैम से जलकुंभी व गाद निकालने का निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं हाे रही है, उस क्षेत्र का निरीक्षण करें. वहां देखें कि क्यों पानी नहीं आ रहा है. इसके बाद इस समस्या को दूर करें.

इन नंबराें पर दर्ज करायें शिकायत

बैठक में पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. लोग फाेन नंबर 06512200025 और 9431104429 पर शिकायत कर सकते हैं. सूचना देने के बाद समस्याओं का शीघ्र निबटारा किया जायेगा.

शहर के आठ वार्डों में की गयी फॉगिंग

रांची. आम लोगों की शिकायत पर गुरुवार से शहर में मच्छर मारने के लिए अभियान शुरू किया गया. पहले दिन आठ वार्डों (पांच, 14, 19, 26, 30, 40, 46 व 52) में फॉगिंग की गयी. इस कार्य में नगर निगम के आठ वाहनों को लगाया गया था. शाम पांच बजे से फॉगिंग अभियान शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक चला. कई वार्डों में लोगों की मौजूदगी में फॉगिंग की गयी. शुक्रवार को वार्ड नंबर छह, आठ, 20, 27, 31, 41, 47 व 53 में फॉगिंग की जायेगी. इसके लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर 9431104429 जारी किया है. संबंधित वार्ड के लोगों से अपील की गयी है कि अगर उनके मोहल्ले में भी मच्छरों का प्रकोप है, तो वे निगम के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करायें. निगम द्वारा फॉगिंग करायी जायेगी. निगम द्वारा सुबह छह से 10 बजे तक लार्वा नष्ट करने के लिए लार्विसाइडल का छिड़काव किया जायेगा. वहीं, शाम में पांच से 10 बजे तक फॉगिंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें