रांची. लोअर और चुटिया थाना की पुलिस ने 18 पुड़िया ब्राउन शुगर, डेढ़ किलो गांजा व साढ़े सात लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक नाबालिग सहित छह नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशा के कारोबारियों में निश्चय गुड़िया, फरदीन अंसारी, अनुराग प्रकाश, कर्णव चंदन, महावीर प्रकाश व एक नाबालिग शामिल हैं. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. इस दौरान सिटी डीएसपी कुमार वेंकटेश रमण भी उपस्थित थे. सिटी एसपी ने बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के काली स्कूल पावरहाउस रोड के पास कुछ लड़के ब्राउन शुगर और गांजा खरीदने-बेचने का काम कर रहे थे. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी कुमार वेंकटेश रमण के नेतृत्व में उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. वहां से एक नाबालिग को 12 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. नाबालिग की निशानदेही पर महावीर कच्छप (हटिया तालाब, चुटिया) को 580 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया. सिटी एसपी ने बताया कि लोअर बाजार पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बहु बाजार की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे़ चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने दो युवकों निश्चय गुड़िया (कोकर, गढ़ा टोली) और फरदीन खान (केएम रोड, लोअर बाजार) को खदेड़ कर पकड़ा. इनके पास से 700 ग्राम गांजा और छह पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से शराब के साथ अनुराग प्रकाश (दरभंगा, बिहार) और कर्णव चंदन (नवादा, बिहार) को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, संजीव कुमार, भीम सिंह, चुटिया थाना प्रभारी उमा शंकर, विवेक कुमार, रवि उरांव, रीझा उरांव, धर्मजीत बावरी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
18 पुड़िया ब्राउन शुगर, डेढ़ किलो गांजा व अवैध शराब के साथ नाबालिग सहित छह गिरफ्तार
लोअर और चुटिया थाना की पुलिस ने 18 पुड़िया ब्राउन शुगर, डेढ़ किलो गांजा व साढ़े सात लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक नाबालिग सहित छह नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement