रांची. रांची से हावड़ा व रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का सफर लोगों को खूब भा रहा है. रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत पिछले साल 27 जून को हुई थी. पिछले तीन माह में रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास में 98.44 व चेयरकार में 90.32 प्रतिशत सीटों का आरक्षण हुआ. वहीं, इसी अवधि में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास में 98.15 और चेयरकार में 92.74 प्रतिशत सीटों का आरक्षण हुआ.
इधर, रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में जनवरी से लेकर मार्च के दौरान एग्जीक्यूटिव क्लास में 109.77 व चेयरकार में 96.90 प्रतिशत सीटों का आरक्षण हुआ. जबकि, इसी अविधि में हावड़ा-रांची वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास में 103.07 और चेयरकार में 90 प्रतिशत सीटों का आरक्षण हुआ.
रांची-बनारस वंदे भारत में उतनी भीड़ नहीं
रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 18 मार्च को हुई थी. 31 मार्च तक इस ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास में 84.94 और चेयरकार में 72.54 प्रतिशत लोगों ने आरक्षण कराया. वहीं, बनारस-रांची वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास में 68.72 व चेयरकार में 76.47 प्रतिशत लोगों ने आरक्षण कराया
यात्रियों से फीडबैक ले रहे अधिकारी
वंदे भारत ट्रेन में मिल रहीं सुविधाओं से यात्री कितना संतुष्ट हैं व क्या कमी है, इसको लेकर रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी को नियुक्त किया गया है. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि अधिकारी यात्रियों से ट्रेन में मिल रहीं सुविधाओं के बारे में पूछताछ करते हैं. यात्रियों के फीडबैक पर बारीकी से मंथन किया जाता है और यात्रियों की परेशानी दूर की जाती है.