18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 और 28 अप्रैल को होनेवाले गुरमत समागम पर विमर्श

गुरुनानक सेवक जत्था का दो दिवसीय आठवां गुरमत समागम 27 और 28 अप्रैल को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में आयोजित होगा.

गुरुनानक सेवक जत्था का दो दिवसीय आठवां गुरमत समागम 27 और 28 अप्रैल को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में आयोजित होगा. इसको लेकर गुरुवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा परिसर में सूरज झंडई की अध्यक्षता में बैठक हुई. समागम की शुरुआत 26 अप्रैल को सुबह पांच बजे से आठ बजे तक निकलनेवाले नगर कीर्तन से होगी. पुष्प सवारी पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंच प्यारे व पंच निशानची की अगुवाई में भ्रमण कराया जायेगा. सत्संग सभा की कीर्तन मंडली रास्ते भर शबद गायन करेगी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से आरंभ होकर शहीद भगत सिंह चौक होते हुए दर्शन दिउड़ी गेट वापस पहुंचकर सुबह आठ बजे अरदास के साथ विसर्जित हो जायेगी.

नगर कीर्तन में पुरुष श्रद्धालुओं से सफेद कुर्ता-पजामा और महिला श्रद्धालुओं से सफेद सलवार-सूट, केसरिया दुपट्टा पहनकर शामिल होने का आग्रह किया गया है. गुरमत समागम में दो विशेष दीवान सजाये जायेंगे. कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में पहला दीवान 27 अप्रैल को रात आठ से 11 बजे तक व दूसरा दीवान 28 अप्रैल को दिन के 11 से दो बजे तक सजाया जायेगा. इन दीवानों में शिरकत करने के लिए सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह और बीबी तरनप्रीत कौर टांडा (जालंधर) वाले रांची पधार रहे हैं. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने नगरवासियों से समागम में शामिल होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि पांच मई को जत्था द्वारा शुकराना समागम का आयोजन किया गया है. दोपहर तीन से शाम छह बजे तक दीवान सजाया जायेगा.

ये थे उपस्थित :

बैठक में सूरज झंडई, करण अरोड़ा, जीत सिंह, रौनक ग्रोवर, पीयूष मिड्ढा, रौनित मुंजाल, विनय खत्री, जयंत मुंजाल, कशिश नागपाल, अमन सचदेवा, पीयूष थरेजा, ऋषभ शर्मा, आयुष पपनेजा, सतविंदर सिंह, वंश डावरा, गीतांशु तेहरी, यश बेदी, राकेश घई, कनिष्क गाबा, विशेष काठपाल, चंचल ग्रोवर, इनिश काठपाल, राजा सिंह, सुमित मिड्ढा और कवलजीत सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें