लाइव अपडेट
पलामू के छतरपुर से 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
पलामू: छतरपुर फोरलेन सड़क के किनारे चौखड़ा गांव में पुलिस ने छापामारी कर 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. ये शराब 50 लाख से अधिक मूल्य की बतायी जा रही है. पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब रखी गयी है. चौखड़ा गांव के मनोज यादव के घर से शराब बरामद की गयी है.
पलामू के छतरपुर से 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
पलामू: छतरपुर फोरलेन सड़क के किनारे चौखड़ा गांव में पुलिस ने छापामारी कर 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. ये शराब 50 लाख से अधिक मूल्य की बतायी जा रही है. पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब रखी गयी है. चौखड़ा गांव के मनोज यादव के घर से शराब बरामद की गयी है.
पूर्व मंत्री लालचंद महतो को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा परिसर में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद उन्होंने राज्य को दिशा देने का काम किया. राज्य के विकास में उनका योगदान आजीवन हमारे जेहन में रहेगा. लालचंद महतो के निधन से मर्माहत हूं. झारखंड के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. बतौर ऊर्जा मंत्री उन्होंने राज्य की ऊर्जा के सुधार की दिशा में काम किया था.
पूर्व मंत्री लालचंद महतो को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा परिसर में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद उन्होंने राज्य को दिशा देने का काम किया. राज्य के विकास में उनका योगदान आजीवन हमारे जेहन में रहेगा. लालचंद महतो के निधन से मर्माहत हूं. झारखंड के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. बतौर ऊर्जा मंत्री उन्होंने राज्य की ऊर्जा के सुधार की दिशा में काम किया था.
पांच करोड़ बजट के साथ जून से होगी सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता
सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 10 जून से शुरू होगी. इसका आयोजन प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर पर किया जाना है. इसके लिए प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक बजट तय कर दिया गया है. इस बार पूरे आयोजन में पांच करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जायेगी. इसमें प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर के लिए अलग-अलग बजट रखा गया है. इसका आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से किया जायेगा.
सरहुल शोभायात्रा में दिखेगी सरना धर्म कोड, हसदेव जंगल की झलकियां
सरहुल पूजा महोत्सव सह शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक सिरम टोली में हुई. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सरहुल पर इस बार भव्य झांकी निकाली जायेगी, जिसमें सरना धर्म कोड सहित हसदेव जंगल की झांकियां लोगों को देखने के लिए मिलेगी. श्री तिर्की ने कहा कि इस शोभायात्रा में प्रथम स्थान लाने वाली झांकी को एक लाख, दूसरे को 50 हजार व तीसरे को 25 हजार की राशि दी जायेगी. इसके अलावा जो समूह सबसे पहले सिरम टोली में प्रवेश करेगी, उसे पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा.