21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश, बोले ‘आप’ नेता संजय सिंह

आम आदमी पार्टी यानी 'आप' के नेता संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाया है. जानें उन्होंने क्या कहा

जेल से बाहर आने के बाद लगातार आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के नेता संजय सिंह एक्टिव नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विरोधी पक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राघव मगुंटा के छह बयानों और उनके पिता के दो बयानों को हटाने का काम किया गया है. ईडी ने कहा कि हमें उस पर भरोसा नहीं है. 9 बयान जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे इनको हटाया गया. यह एक बाहरी साजिश है.

‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी ईडी ने मगुंटा रेड्डी और राघव मगुंटा रेड्डी के यहां भी छापेमारी की. मगुंटा रेड्डी की तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने 16 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और हमारी पार्टी के खिलाफ बयान दिया और 18 जुलाई को उन्हें जमानत दे दी गई.

मगुंटा रेड्डी ने 3 बयान दिए

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि एक शख्स मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए… उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को जब उनसे (मगुंटा रेड्डी से) पहली बार ईडी ने पूछाताछ के क्रम में सवाल किया था कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में हुई थी. ‘आप’ नेता ने कहा कि इसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया.

Read Also : Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 7 अप्रैल को AAP का अनशन, समर्थकों से भी खास अपील

राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए

10 फरवरी से लेकर 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए. सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में उन्होंने अपना बयान बदल दिया. यह एक साजिश का हिस्सा है. 5 महीने की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदलने का काम किया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नजर आए.

केजरीवाल पर गलत आरोप लगाए गए

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर गलत आरोप लगाए गए हैं. वे अच्छी शिक्षा पर काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का आखिर गुनाह क्या है ? एक चुने हुए सीएम को गिरफ्र किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें