24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने बिहार-झारखंड में जोड़े लाखों नये ग्राहक, एयरटेल-बीएसएनएल-वीआई छूटे पीछे

Jio Users Data: TRAI रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो राज्यों, बिहार-झारखंड में जनवरी 2024 में 4 लाख 78 हजार नये यूजर्स मोबाइल सेवा से जुड़े हैं.

TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने जनवरी 2024 में बिहार टेलीकॉम सर्कल में सबसे ज्यादा 5.32 लाख से ज्यादा नये ग्राहकों को जोड़ा है. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते जनवरी महीने में रिलायंस जियो और एयरटेल ने नये ग्राहकों को जोड़ा जबकि बीएसएनएल और वोडा आइडिया ने हजारों मौजूदा उपभोक्ता खो दिये हैं. बिहार टेलीकॉम सर्कल में अकेले जियो ने इंडस्ट्री ग्रोथ के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया है.

दिसंबर 2023 में बिहार-झारखंड में जियो के 3 करोड़ 99 लाख 60 हजार 736 ग्राहक थे जो जनवरी 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 4 लाख 93 हजार 694 हो गए हैं. ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते साल जनवरी महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में महज 23 हजार 241 नये ग्राहकों को जोड़ा है. दिसंबर 2023 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 11 लाख 96 हजार 724 उपभोक्ता थे, जो जनवरी 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 12 लाख 19 हजार 965 हो गये हैं.

JIO के सबसे सस्ते प्लान का कमाल, अनलिमिटेड कॉल के साथ डेली डेटा भी फ्री

जनवरी 2024 की TRAI रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की BSNL ने बिहार सर्कल में 28 हजार 481 मौजूदा ग्राहको को खोया है. दिसंबर 2023 में बिहार-झारखंड में BSNL के पास 52 लाख 12 हजार 767 उपभोक्ता थे, जो जनवरी में घटकर 51 लाख 84 हजार 286 हो गया है.

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्कल में वोडा-आइडिया को जनवरी 2024 में 49 हजार 716 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. दिसंबर 2023 में वोडा-आइडिया के पास 76 लाख 85 हजार 625 ग्राहक थे जो जनवरी 2024 में घटकर 76 लाख 35 हजार 909 रह गये हैं.

Airtel की टेंशन बढ़ा रहा JIO का यह जादुई प्लान, बेनिफिट्स बड़ा कमाल

TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में जनवरी 2024 में 4 लाख 78 हजार नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. जियो ने अकेले सर्कल में कुल बढ़त से भी ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस बढ़त के बावजूद बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 56.66 फीसदी है, जो देशभर में सबसे कम है.

बिहार टेलीकॉम सर्कल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने बिहार सर्कल में सर्वाधिक बढ़त हासिल की है. बेहतरीन 5G कवरेज और एंट्री लेवल JioBharat 4G फोन के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं.

जियो ने बिहार झारखंड में 4 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जनवरी में 5.32 लाख नये ग्राहकों ने जियो पर जताया भरोसा.

एयरटेल को मामूली बढ़त, वोडा आइडिया और बीएसएनएल को हजारों ग्राहकों का नुकसान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें