OTT Releases This Week: इस वीक अगर आपका कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं है और आप घर पर ही रहने वाले हैं, तो हम आपको लिए एंटरटेनमेंट की जबरदस्त पोटली लेकर आए हैं. जी हां इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज हुई है. जिसमें तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से लेकर फर्रे शामिल है.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. वीकेंड पर फैंमिली के साथ देखने के लिए ये परफेक्ट वॉच है. मूवी में शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो रोबोट सिफ्रा यानी कृति सेनन को दिल दे बैठते हैं.
फर्रे
बॉलीवुड में हर साल कई ड्रीम डेब्यू होते हैं और 2023 में सलमान खान ने अपनी भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री को फर्रे के साथ लॉन्च किया. ये मूवी जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आप यंगस्टर है, तो इसे जरूर देखें.
विश
विश डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. ये मूवी आपके वीकेंड को जरूर मजेदार बना देगी. क्रिस बक और फॉन वीरासुन्थोर्न द्वारा निर्देशित फिल्म 17 वर्षीय लड़की आशा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.
रिप्ले, नेटफ्लिक्स (4 अप्रैल)
अकादमी पुरस्कार विजेता स्टीव जिलियन द्वारा लिखित और निर्देशित, रिप्ले आपको 60 के दशक में इटली में स्थापित एक रहस्य से भरी जर्नी में डुबो देगा. नेटफ्लिक्स पर इसके आठ एपिसोड मौजूद है. आप जरूर एंजॉय करें.
पैरासाइट: द ग्रे
नेटफ्लिक्स के कोरियाई विज्ञान-फाई हॉरर पैरासाइट: द ग्रे में चीजें वास्तव में डरावनी हो जाती हैं. सीरीज, जो हितोशी इवाकी की जापानी मंगा पैरासाइट से प्रेरणा लेती है, एक युवा महिला के बारे में है, जो ‘अपनी मानवता में फंसी हुई है.
द गाजी अटैक
द गाजी अटैक 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है, जिसमें पाकिस्तान की पीएनएस गाजी सबमैरीन को भारतीय नेवी ने डुबोया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये मेरी फैमिली सीजन 3
ये फिल्म आपको आपके बचपन की याद दिलाएगी. इस वेब सीरीज की कहानी अवस्थी परिवार की है, जहां मां-बाप को अपने बच्चों के करियर की चिंता होती है. भाई-बहन एक दूसरे से लड़ते हैं. आप इसे अमेजन मिनी टीवी पर एंजॉय कर सकते हैं.
स्कूप
गिलियन एंडरसन और रूफस सीवेल की स्कूप बीबीसी की न्यूजनाइट टीम के बारे में एक फीचर है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.