17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: गढ़वा के झारखंड-यूपी बॉर्डर से पांच लाख कैश बरामद, धनबाद में भी कार से मिले 34.74 लाख रुपए

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तेजी से वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में गढ़वा के झारखंड-यूपी बॉर्डर से दो वाहनों से पांच लाख कैश बरामद किए गए हैं. धनबाद में भी कार से 34.74 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

Lok Sabha Election 2024: श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)-गढ़वा जिले के झारखंड-यूपी सीमा स्थित बिलासपुर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 5 लाख रुपए बरामद किए गए. इन्हें हफ्तेभर में वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. नहीं कराने की स्थिति में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर, धनबाद के मैथन क्षेत्र में झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर शुक्रवार को एक कार से 34.74 लाख रुपए कैश बरामद किए गए. इस दौरान कार सवार दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तेजी से वाहनों की जांच की जा रही है.

वाहन जांच के दौरान मिली सफलता
गढ़वा जिले के विशुनपुरा सीओ सह फ्लाइंग स्क्वॉयड संदीप मधेशिया ने फोन पर जानकारी दी कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पड़ोसी राज्यों की सीमा के चेकपोस्ट पर नियमित वाहन चेकिंग की जा रही है. गाड़ियों की चेकिंग के दौरान विलासपुर चेकपोस्ट से देर रात दो गाड़ियों से 5 लाख कैश बरामद किए गए.

दो गाड़ियों से बरामद हुए पांच लाख रुपए
अधिकारी ने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार और पुलिस टीम की उपस्थिति में यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत ओबरा के डिग्री कॉलेज रोड के शिवनगर कॉलोनी निवासी कृष्णाजी गुप्ता की थार से 4 लाख रुपए और रेलवे फाटक नगर ऊंटारी के रहने वाले मंजीत कुमार चौधरी के निशान नामक वाहन से 1 लाख रुपया बरामद किया गया है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर धनबाद में एक कार से 34.74 लाख बरामद, दो लोगों से पूछताछ

वैध दस्तावेज नहीं देने पर होगी एफआईआर
दो गाड़ियों से कैश की बरामदगी की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, विशुनपुरा सीओ सह फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के प्रभारी संदीप मधेशिया और नगर ऊंटारी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने चेकपोस्ट पर जाकर मामले की जानकारी ली. फ्लाइंग स्क्वॉयड मधेशिया ने कहा कि बरामद राशि से संबंधित प्रामाणिक दस्तावेज नहीं दिए जाने पर दोनों वाहनों से कैश जब्त कर चुनाव एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अध्यक्ष डीडीसी गढ़वा को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है. एक सप्ताह के अंदर कैश से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिए जाने पर एफआईआर की जाएगी.

धनबाद से 34.74 लाख रुपए कैश बरामद
इधर, धनबाद के मैथन क्षेत्र में झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर शुक्रवार को एक कार से 34.74 लाख रुपए कैश बरामद किए गए. इस दौरान कार सवार दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. गाड़ियों की जांच के दौरान सफेद रंग की कार बॉर्डर इलाके से गुजर रही थी. कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने कैश बरामद किए. मैथन ओपी में दोनों कार सवारों से पुलिस कैश की जानकारी ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें