पलामू: झारखंड के पलामू जिले में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई की. इस दौरान छापेमारी के क्रम में एक घर से करीब 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी और आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. छतरपुर फोरलेन सड़क के किनारे चौखड़ा गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. ये शराब करीब 50 लाख से अधिक मूल्य की बतायी जा रही है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर घर में छापेमारी की. इस दौरान उसे सफलता मिली. बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज यादव लंबे समय से शराब के अवैध कारोबार में सक्रिय था, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ रहा था. उत्पाद विभाग को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद उत्पाद विभाग ने घर में छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक घर में छापेमारी की कार्रवाई की गयी. इस दौरान 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसकी कीमत 50 लाख रुपए बतायी जा रही है. पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर एक घर में अवैध रूप से शराब रखी गयी है. इसी सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग ने पलामू जिले के छतरपुर के चौखड़ा गांव के मनोज यादव के घर में छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी.
छतरपुर में फोरलेन किनारे है आरोपी का घर
बताया जा रहा है कि पलामू में मनोज यादव के मकान के कमरे में बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई थी. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने उसके घर में छापेमारी की और 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. छापेमारी के बाद उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने शराब की पेटी घर से निकाली और गाड़ी पर लोड किया. आरोपी मनोज यादव का घर छतरपुर में फोरलेन किनारे है.
Also Read: बाइक से 103 लीटर अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार