13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर : एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक को शॉ-कॉज

On the instructions of the Deputy Commissioner, Balliapur BDO Rajesh Kumar Sinha conducted a surprise inspection of the SFC warehouse Rangamati, Sindri on Friday. During this period the Assistant Warehouse Manager was found absent.

बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले सहायक प्रबंधक

गोदाम में अनधिकृत व्यक्ति वाहनों पर लोड करा रहा था खाद्यान्न

प्रतिनिधि, बलियापुर

उपायुक्त के निर्देश पर बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को एसएफसी गोदाम रांगामाटी, सिंदरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये. उनके स्थान पर अनधिकृत व्यक्ति द्वारा वाहन में अनाज लोड किया जा रहा था. उस व्यक्ति से बीडीओ ने पंजी व कागजात मांगा तो नहीं दिखाया गया. डीलरों को दिये जाने वाले एसआइओ भी उपलब्ध नहीं था. जांच के क्रम में 24 पैकेट चना दाल पाया गया, जिसका वितरण समय पर नहीं होने से खराब हो गया था. डोर स्टेप डिलीवरी संचालक भी उपस्थित नहीं थे. पूछताछ में पता चला कि कई पंचायतों के डीलरों को अब तक खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि पांच अप्रैल तक खाद्यान्न उपलब्ध करा देना था. सहायक गोदाम प्रबंधक और डोर स्टेप डिलीवरी संचालक की अनुपस्थिति में वाहनों में खाद्यान्न लोड किया जा रहा था. गाड़ी का नंबर में कागजात में नहीं लिखा हुआ था. मोबाइल पर कॉल करने के बावजूद सहायक गोदाम प्रबंधक नहीं पहुंचे. जांच में प्रथमदृष्टया गोदाम से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पायी गयी. इसको लेकर सहायक गोदाम प्रबंधक को शॉ-कॉज किया है. शॉ-कॉज का जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम धनबाद को अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें