बैरगनिया (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ में पेठिया माई स्थान के समीप शुक्रवार को अहले सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसे कार का चालक बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. कार में नेपाल निर्मित सौंफी शराब लोड थी. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु पुअनि राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी के क्रम में तीन बोरियों में रखी कुल 329 बोतल सौंफी शराब बरामद हुई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तस्कर नेपाल के रौतहट जिले से शराब की तस्करी कर कार से ले जा रहा था. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार व शराब को जब्त कर लिया गया है. कार के मालिक व चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है.
BREAKING NEWS
बैरगनिया में कार सड़क किनारे पलटी, चालक की मौत
थाना क्षेत्र के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ में पेठिया माई स्थान के समीप शुक्रवार को अहले सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement