19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ व राम कथा का 49वां वार्षिकोत्सव नौ से

रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ व राम कथा का 49वां वार्षिकोत्सव नौ से

प्रतिनिधि, नवगछिया

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी नववर्ष पर रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ व राम कथा की अमृतवर्षा का 49वां वार्षिकोत्सव घाट ठाकुबाड़ी नवगछिया में होगा. क्रार्यक्रम को लेकर बैठक मीडिया प्रभारी अशोक केडिया के प्रतिष्ठान में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आठ अप्रैल दिन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे धूमधाम से गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया से निकाली जायेगी, जो पूरे नगर भ्रमण कर वापस घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी. नौ से 17 अप्रैल तक विद्वान पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा संगीतमय नवाह पारायण सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा. विशेष कार्यक्रम में प्रयागराज से आये स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज व अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय राम कथा की अमृत वर्षा नौ से 16 अप्रैल तक रात्रि सात से दस बजे तक होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी, सचिव शिवनारायण जायसवाल, कोषाध्यक्ष सरवन केडिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विनीत खेमका, विशाल चिरानिया, किशन यादुका, संतोष भगत, राजेश भगत, अरुण यादुका, कैलाश चिरानियां, शंकरलाल चिरानियां, अवधेश गुप्ता, अनिल भगत, अनिल चिरानियां, रोहित मावन्डिया, अरुण मावन्डिया, श्रीधर शर्मा, विनीत चिरानियां, संतोष यादुका, अजय भगत लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें