जमुई. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर है. हर तरफ चुनावी चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई दौरा भी लोगों की जुबान पर है. इधर, राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में राजद नेता तेजस्वी यादव अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अजय प्रताप अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पूर्व विधायक अजय प्रताप ने इस आशय की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक अजय प्रताप पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े पुत्र हैं. वर्तमान में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के बड़े भाई भी हैं. अजय प्रताप वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़े थे और राजद के उम्मीदवार को शिकस्त दी थी. वर्ष 2015 में बीजेपी के टिकट से जमुई विधानसभा का चुनाव लड़े. लेकिन इस बार उन्हें राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश से हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक के राजद में शामिल होने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
राजद नेता तेजस्वी यादव आज जमुई में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
पूर्व विधायक अजय प्रताप अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement