वाल्मीकि नगर. भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी, त्रिवेणी क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से वाल्मीकिनगर गंडक बराज, लव कुश घाट, ऊपरी शिविर कॉलोनी क्षेत्र धुआं धुआं हो गया है. बह रही पूर्वा हवा के कारण धुआं का फैलाव वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भी है. जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है. इस बाबत पूछे जाने पर वनरक्षी गजेंद्र सिंह ने बताया कि नेपाल के जंगल और पहाड़ में लगी आग से निकला धुआं हवा के साथ वाल्मीकि नगर क्षेत्र में भी फैल रहा है. वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र के समीप रिहायशी क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को भी अलर्ट किया जा रहा है की गर्मी के मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें.
BREAKING NEWS
नेपाल के पहाड़ों में लगी आग, धुआं धुआं हुआ वाल्मीकिनगर
वाल्मीकि नगर. भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के महलवारी, त्रिवेणी क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से वाल्मीकिनगर गंडक बराज, लव कुश घाट, ऊपरी शिविर कॉलोनी क्षेत्र धुआं धुआं हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement