यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ डीसी ने की बैठक
-स्कूल के समय में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए डीसी ने दिया सख्त निर्देश
-बाजला चौक और आसपास के चौक-चौराहों पर वन ट्रैफिक की व्यवस्था करें
प्रमुख संवाददाता, देवघर
शहर के बाजला चौक व आसपास के चौक-चौराहों पर स्कूल के समय में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए सोमवार से सुबह छह से नौ बजे तक वन-वे ट्रैफिक प्लान का अनुपालन सख्ती से करवायें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया. डीसी शुक्रवार को यातायात सुदृढ़ीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर समाहरणालय में बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस अवधि में आवागमन के लिए वन-वे ट्रैफिक और वाहनों को लेफ्ट टर्न लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर करें मुकम्मल व्यवस्था
डीसी ने बाजला चौक की ओर सत्संग व कुंडा की तरफ से बाजला चौक आने वाले वाहनों के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान तैयार कर ट्रायल बेसिस पर सोमवार से स्कूल के समय में इसका संचालन शुरू करने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया. उन्होंने यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए एसडीओ, डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक पुलिस के साथ होमगार्ड के जवानों को भी प्रतिनियुक्त करें, ताकि स्कूली बच्चों के साथ आमजनों को आवागमन में हो रही समस्याओं का निदान किया जा सके.
टैफिक नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे होंगे सहायक
शहर में मुख्य चौक-चौराहों पर बड़े-छोटे वाहनों के अनियंत्रित ढंग से परिचालन एवं शहर में घट रही अपराध से जुड़ी घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए सीसीटीवी इन्क्लूडिंग नम्बर प्लेट रीडिंग कैमरा का संचालन शुरू हो गया है. इससे ट्रैफिक और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी.
बैठक में एसडीओ देवघर सागरी बराल, डीटीओ अमर जॉन आइंद, डीपीआरओ राहुल भारती, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी, समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.