हरिहरगंज. पिपरा थाना क्षेत्र के कलीपुर प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार की है. ग्रामीणों के अनुसार सहायक शिक्षक धनंजय सिंह ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था. छात्रा बहाना बनाकर स्कूल से निकली और घर पहुंच कर परिजनों को सारी बात बतायी. इसके आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और उक्त शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस मामले में छतरपुर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर द्वारिका राम तथा महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने छात्रा व आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर कार्रवाई की बात कही है.
छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास, शिक्षक को पीटा
पुलिस कर रही मामले की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement