20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में अकीदत से अलविदा जुमे की नमाज अदा

खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज कोयलांचल में अकीदत से पढ़ी नमाज

खलारी

खलारी कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों के सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी. रोजेदारों ने क्षेत्र के खलारी जामा मस्जिद, खलारी बाजारटांड़ मस्जिद, हुटाप, धमधमियां, भूतनगर, राय आदि क्षेत्र की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की. खलारी जामा मस्जिद में इमाम नेहाल अख्तर ने नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा करायी. उन्होंने नमाजियों से कहा कि आज हम सभी रमजान-उल-मुबारक को अलविदा कहने के लिए इकट्ठा हुए हैं. हम सभी लोगों को सिर्फ रमजान-उल-मुबारक को अलविदा कहना है न कि नमाज को. जिस तरह रमजान-उल-मुबारक के दौरान लोग खुदा की इबादत करने के साथ ही नमाज अदा करते थे, उसे जारी रखने की जरूरत है. इस्लाम में सबसे पाक महीना रमजान को माना गया है. रमजान में हर मुसलमान रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करता है. रमजान में रोजे का महत्व इसलिए भी अधिक होता है, क्योंकि इस महीने में की गयी इबादत का फल कई गुना अधिक मिलता है. रमजान के आखिरी दिन ईद मनायी जाती है. इस्लाम में जुमे की नमाज का महत्व काफी अधिक बताया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि चांद दिखने के दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जायेगी. लोगों ने क्षेत्र, राज्य व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. क्षेत्र के सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए विशेष तैयारी की गयी थी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को आनेवाले ईद की खुशी में गला मिलकर बधाई दी. वहीं छोटे-छोटे बच्चों में ईद पर्व को लेकर काफी उल्लास देखा गया.

पिपरवार

पिपरवार कोयलांचल में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज अदा की. इस अवसर पर बचरा, राय, न्यूमंगरदाहा, कल्याणपुर मस्जिद व बहेरा मदरसा में नमाजियों की काफी भीड़ रही. बचरा जामा मस्जिद में इमाम हाफिज मुमताज ने नमाज अदा करायी. इससे पूर्व उन्होंने धर्म ग्रंथों का जिक्र करते हुए रमजान महीने में रोजा व नमाज के महत्व पर प्रकाश डाला. नमाज के बाद क्षेत्र में अमन-शांति व सुख-समृद्धि के लिए दुआ की. मौके पर काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.

मैक्लुस्कीगंज

मैक्लुस्कीगंज के मदीना मस्जिद में माहे रमजान का अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. हाफिज अब्दुल हामिद के नेतृत्व में मुस्लिमाें ने नमाज अदा की. उधर धमधमियां में भी माहे रामजान के अंतिम जुमे की नमाज पेश इमाम जनाब इमामुद्दीन अशरफ के नेतृत्व में अदा की गयी. कोयलांचल व देश में अमन चैन व भाईचारा बढ़ाने की दुआ मांगी गयी. वहीं धमधमियां इमाम ने बताया कि ईद की नमाज सुबह नौ बजे रखी गयी है. इस अवसर पर कमेटी संरक्षक शेख वकील अहमद, सदर कुद्दुस अंसारी, सेक्रेटरी शमीम अंसारी, जलील अंसारी, मंजूर अंसारी, जफरुद्दीन अंसारी, अब्दुल जलील, हाजी हदीस अंसारी, बारीक, सय्यद अंसारी, पप्पू अंसारी, शाहिद अंसारी, आलम अंसारी, सहजाद हसन, साजेब हसन, अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें