ब्रह्मपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 59 बेरोजगारों से प्रत्येक लोगों से 55 से 68 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. ये जालसाज यूपी के गोरखपुर के रहने वाला हैं, जो एनएच 922 रामगढ़ पेट्रोल पंप के पास ऑफिस खोला था. विदेश भेजने के नाम पर वह युवकों से पैसे लेकर नकली वीजा देने के बाद ऑफिस बंद कर फरार हो गया. ब्रह्मपुर थाने की पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ठगी के शिकार हुए रमेश राय, बजरंगी राय, राम अयोध्या राय, नवीन कुमार ने बताया कि मंगोलिया व सउदी में नौकरी देने के नाम पर यूपी के गोरखपुर निवासी चंदन यादव द्वारा 59 लोगों से 55 से 68 हजार रुपए लिए व जाली वीजा थमा दिया. जब सच्चाई का पता चला तो हम लोग चंदन यादव के गांव गोरखपुर जाकर पैसे की मांग की. जिस पर वह गाली देने के साथ ही मारने लिए दौड़े. हम लोग अपने स्तर से पैसा लेने का बहुत प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली तो थाने में आना पड़ा.