17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना एनओसी लिये ही नप ने सोन नहर प्रमंडल की जमीन पर बना दिया अवैध कटरा

सोन नहर प्रमंडल विभाग की जमीन से नगर परिषद हर साल कमा रहा तकरीबन 7 लाख 20 हजार रुपये

बक्सर. शहर के बीचोंबीच ज्योति प्रकाश चौक स्थित जल संसाधन विभाग के भूमि पर बने अवैध कटरे को हटाने के लिए खाता नंबर, खेसरा संख्या व स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ सीओ बक्सर के न्यायालय में अतिक्रमवाद दायर कर न्याय निर्णय पारित कराकर अवैध कटरा को हटाने का पत्र सोन नहर अवर प्रमंडल कार्यालय में धूंल फांक रहा है. यह पत्र अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने अपने ही विभाग के कनीय अभियंता को अक्टूबर 2022 में लिखा. मगर प्रशासनिक अक्षमता के कारण कार्रवाई आज तक कुछ नहीं हुआ. लिहाजा सोन नहर प्रमंडल की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर कटरा बनाने का धंधा- फल फूल रहा है. यह और बात है कि इस बाबत सोन नहर प्रमंडल के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि सोन नहर प्रमंडल विभाग से बिना एनओसी लिये ही बक्सर नगर परिषद ने तकरीबन 50 की संख्या में कटरा बनाकर उसे मासिक किराया पर लोगों को दे दिया है. बिना एनओसी लिए बनाये गये कटरा को लेकर सोन नहर प्रमंडल कार्यालय 2021 से लेकर अभी तक जिलाधिकारी समेत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार रिमाइंडर भेजकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिये पत्र भेजा. साथ ही यह भी जिक्र किया नियमों की अवहेलना कर बनाये गये कटरो से सोन नहर प्रमंडल विभाग को लाखों रुपये की राजस्व की क्षति पहुंच रहा है. शहर के ज्योति चौक से बस स्टैंड होते हुए सारिमपुर पुल तक और 11 नंबर लख से लेकर सिकरौल लख तक सोन नहर प्रमंडल विभाग की जमीन के लिए सरकारी तंत्र से लेकर भूमाफियाओं में लूट मची है. करोड़ों रुपये के मूल्य की जल संसाधन विभाग की जमीन को हड़पने की होड़ इस कदर मची है कि देखते-ही-देखते वहां पर दर्जनों झोपड़ियां, और दुकान खड़ी कर दी गई हैं. ज्योति प्रकाश चौक पर नहर स्कैंप चैनल के दाये भाग पर कटरा बनाकर नगर परिषद द्वारा राजस्व वसूली किये जाने बारे में सोन नहर अवर प्रमंडल, बक्सर के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने नप के इओ को जनवरी 2021 में भी पत्र भेजा गया है. जिसमें जिक्र किया गया है कि नगर परिषद बक्सर द्वारा जल संसाधन विभाग की जमीन पर ज्याति प्रकाश चौक के पास स्वीप चैनल पर कटरा बनाकर राजस्व की वसूली की जा रही है. क्या इसकी एनओसी आप जल संसाधन विभाग से प्राप्त किये हैं. यदि एनओसी प्राप्त है तो उसकी छाया प्रति उपलब्ध कराया जाये. मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी सोन नहर अवर प्रमंडल विभाग को एनओसी प्राप्त नहीं हुआ. सोन नहर प्रमंडल विभाग की जमीन से नगर परिषद हर साल कमा रहा तकरीबन 7 लाख 20 हजार रुपये नियमों की अवहेलना कर बिना एनओसी लिये ही सोन नहर प्रमंडल कार्यालय की जमीन पर कटरा बनाकर नगर परिषद हर साल तकरीबन सात लाख 20 हजार रुपये कमा रही है. सोन नहर प्रमंडल विभाग की माने तो तकरीबन 50 कटरा अवैध तरीके से बनाकर प्रत्येक कटरा से औसतन 1200 रुपये हर माह किराया निर्धारित कर दिया गया है. लिहाजा साल 2021 से लेकर अभी तक कुल 21 लाख 60 हजार रुपये नगर परिषद वसूल कर चुका है. जबकि इन कटरों का निर्माण 2019 से पहले का है. क्या कहते हैं नप के इओ इसकी जानकारी मुझे नहीं हैं. सोन नहर प्रमंडल कार्यालय का पत्र भी मुझे नहीं मिला है. इसलिये इस बाबत मैं कुछ नहीं कह सकता. अमित कुमार, इओ, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें