22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को करें जागरूक : डॉ. शिवांगी

‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ पर बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया स्वस्थ रहने का संदेश

बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने वर्ल्ड हेल्थ डे (सात अप्रैल) पर शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना था. मुख्य अतिथि डॉ. शिवांगी शेखर (एमडीएस-बैंगलोर, कर्नाटक, डॉक्टर ऑफ डेन्टल मेडिसिन – बोस्टन विश्वविद्यालय, बोस्टन यूएसए) ने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित नहीं किया गया, तो 2025 तक देश के 1.7 करोड़ बच्चे मोटापे का शिकार होंगे. अमेरिका के बाद हम दूसरे ऐसे देश होंगे, जहां सबसे अधिक बच्चे मोटापे का शिकार होंगे. स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जरूरी है.

स्वस्थ रहना है, तो जंक व फास्ट फूड से करें परहेज

प्राचार्या डॉ. सुधा शेखर ने कहा कि स्वस्थ रहना है तो जंक फूड व फास्ट फूड से परहेज करना होगा. जंक फूड आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन, प्रोटिन व फाइबर प्रदान नहीं करते है. जंक फूड से ध्यान केंद्रित करने यानी एकाग्रता में समस्या हो सकती है, जो बच्चों के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए पौष्टिक आहार को महत्व दें.

बच्चों ने फल का प्रयोग कर डेकोरेटेड सलाद बनाया

बच्चों ने तरह-तरह के फल का प्रयोग कर डेकोरेटेड सलाद बनाया. इसमें तितली, कछुआ, पेड़, बास्केट आदि आकृति का सलाद शामिल था. छात्रों ने अलग-अलग स्वाद का साफ्ट ड्रिंक भी बनाया. मलैला, साइबा मल्लिक, गरिमा कुमारी, आरोही कुमारी, विवेक कुमार, शिवम सिंह, हर्षिता कुमारी, अनुरतबा, शौर्या राय, आस्फा तमरिन, इस्हाना मरांडी, सुमोजित, सब्बा नाज का प्रदर्शन सराहनीय रहा.

ये थे मौजूद :

कार्यक्रम में कक्षा चार व पांच के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शेफ का रूप धारण किये बच्चे आकर्षक दिख रहे थे. मौके पर अर्चना सिंह, कुमारी नूतन, पूर्णिमा सिंह, रूपादास गुप्ता, हर्षिता, स्वेता उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें