बोकारो. बोकारो में कुल 51 स्कूल, कॉलेज व मदरसा ऐसे हैं, जहां कम संख्या में बच्चे नामांकित हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने उन विद्यालयों के प्राचार्य को पत्र लिखा है. पत्र में बताया है यू डाइस प्लस पोर्टल में छात्रवार (एसडीएमएस-2023-24) आंकड़ों को 25 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया थाए लेकिन विद्यालय, कॉलेज व मदरसा का यू डाइस प्लस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कुल नामांकन के अवलोकन से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है यानी नामांकन में कमी आयी है. इस स्थिति से जिले के शैक्षणिक सूचकांक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. यह अत्यंत ही गंभीर विषय है. डीइओ ने कहा कि सभी विद्यालय, कॉलेज व मदरसा द्वारा यू डाइस प्लस पोर्टल पर अपलोड किये गये आंकड़ों का जिला / प्रखंड द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा. भौतिक सत्यापन के क्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संस्थान के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिसके लिए खुद जिम्मेवार होंगे.
BREAKING NEWS
बोकारो के 51 स्कूल, कॉलेज व मदरसा में नामांकन में आयी गिरावट
- डीइओ ने कहा : नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है शैक्षणिक सूचकांक पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement