19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरा गांव में लगी भीषण आग, 12 से अधिक घर जले

भरहुल्ली पंचायत के कोरा गांव में शुक्रवार की शाम आग लग गयी.

सिंहवाड़ा (दरभंगा). भरहुल्ली पंचायत के कोरा गांव में शुक्रवार की शाम आग लग गयी. इसमें दर्जनभर से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गये. साथ ही रामविलास ठाकुर की दो बकरी, जयराम ठाकुर की बाइक सहित कई कीमती सामान राख हो गये. ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पायी. बताया जाता है कि ललित ठाकुर के घर से आग की लपट उठते देख ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. आग बुझाने में जुट गये, लेकिन तेज हवा के कारण आग अगल-बगल के घरों में फैलने लगी. इससे राम बहादुर ठाकुर, रामविलास ठाकुर, किशन ठाकुर, किशोरी ठाकुर, कन्हाई ठाकुर, जय मंगल ठाकुर, चंदेश्वर ठाकुर, रामदयाल ठाकुर, ललित ठाकुर, सुरेश ठाकुर, जयराम ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, राम अनेक ठाकुर, रामवरण ठाकुर व विंदेश्वर ठाकुर का घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. सूचना पर पहुंचा अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी. आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित कई प्रतिनिधियों ने आग को नियंत्रण करने के दौरान जख्मी हुए लोगों का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें