14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग की टूट रही छत

डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग की छत टूट गयी है. पूरी बिल्डिंग में दरार पड़ गयी है.

रांची. डीएसपीएमयू की नयी एकेडमिक बिल्डिंग की छत टूट गयी है. पूरी बिल्डिंग में दरार पड़ गयी है. इसमें फिलहाल सभी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसकी मरम्मत की मांग को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने शुक्रवार को डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को ज्ञापन सौंपा. इसमें संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की भी मांग की गयी. कुलपति को बताया गया कि नयी एकेडमिक बिल्डिंग में कुछ ही समय पहले सभी वोकेशनल कोर्स को शिफ्ट किया गया है. ऊपर की छत भी कुछ दिन पहले ही टूट कर गिरी है, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इसकी मरम्मत करायी जाये और जिसकी भी देखरेख में यह बिल्डिंग बनी है, उसके खिलाफ जांच कमेटी बनाकर अविलंब कार्रवाई की जाये. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आजसू चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं कुलपति ने बताया कि मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है और भवन निर्माण विभाग रा पूरी बिल्डिंग का तीन वर्षों तक मेंटेनेंस किया जायेगा. मौके पर सूर्य प्रकाश शुक्ला, आनंद कुमार, अविनाश सिंह, बबलू मंडल, मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें