रांची. विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने भी बीमारी के नाम पर इडी से समय मांगा है. इडी ने समन भेज कर अंकित को पूछताछ के लिए पांच अप्रैल को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. लेकिन वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. इससे पहले विधायक अंबा प्रसाद ने भी पूछताछ के लिए हाजिर होने से पहले बीमारी का हवाला देते हुए समय की मांग की थी. उन्हें चार अप्रैल को हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया था. इडी ने रंगदारी, लेवी वसूली, बालू के अवैध कारोबार, जमीन कब्जा सहित अन्य प्रकार के गंभीर अपराध के मद्देनजर इसीआइआर दर्ज करने के बाद 13 मार्च को अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों व करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहां से अंकित राज द्वारा बालू का अवैध कारोबार करने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे.
विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने भी बीमारी के नाम पर इडी से समय मांगा
इडी ने समन भेज कर अंकित को पूछताछ के लिए पांच अप्रैल को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement