रांची. राज्य के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के 115 मेधावी बच्चों को पुरी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. बच्चे 31 मार्च को पुरी गये थे और चार अप्रैल को वापस लौटे. झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के निर्देश पर बच्चों को पुरी भेजा गया था. बच्चों ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, धौलीगिरी शांति स्तूप और चंद्रभाग समुद्र तट का भ्रमण किया. बच्चों के साथ शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी के साथ नौ शिक्षक भी पुरी गये थे.
प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए 2245 करोड़ आवंटित
रांची. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के वेतन के लिए 2245 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राशि आवंटन संबंधित पत्र शुक्रवार को सभी जिला को भेज दिया गया. राशि निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिला के डीएसइ होंगे. इधर शिक्षकों के वेतन के लिए राशि आवंटन पर शिक्षक संगठनों ने सरकार के प्रति आभार जताया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के महासचिव बलजीत सिंह और झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव चितरंजन कुमार ने शिक्षा सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक के प्रति आभार जताया है. शिक्षक संगठनों ने ईद व सरहुल के पूर्व वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है.
पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में प्रयास कार्यक्रम लागू किये जायेंगे
रांची. प्रोजेक्ट इंपैक्ट के साथ प्रयास कार्यक्रम पहली से 12वीं कक्षा तक चलनेवाले सभी स्कूलों में लागू किये जायेंगे. यह जानकारी जिला स्कूल सभागार में आयोजित बीआरपी-सीआरपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गयी. इस मौके पर प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी और प्रयास पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ जेसीइआरटी के राज्यस्तरीय रिसोर्स ग्रुप की सदस्य प्रीति मिश्रा, डीइओ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार और एडीपीओ कौशल किशोर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान स्कूलों में बाल संसद गठन और इको क्लब जैसे अलग क्लबों का गठन करने के संबंध में जानकारी दी गयी. इस मौके पर निशि प्रभा, प्रभा सहाय, सुधा रानी, नसीम अहमद, प्रताप कुमार, आशीष कुमार, बीआरपी कृष्णा प्रसाद, शाहीन अख्तर सहित बड़ी संख्या में बीआरपी-सीआरपी मौजूद थे.