मधुमेह (डायबिटीज/ शुगर) की दवा ‘शुगर कुष्माकर चूर्ण’ की निर्माता कंपनी ‘सुमन लेबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’ का पता फर्जी पाया गया है. राज्य औषधि निदेशालय के आग्रह पर पश्चिम बंगाल के औषधि विभाग की टीम जब कोलकाता स्थित पते पर पहुंची, तो वहां कंपनी का कोई प्रमाण नहीं मिला. वहां औषधि निर्माण या पैकेजिंग का कोई प्लांट नहीं पाया गया. इसकी जानकारी झारखंड औषधि निदेशालय को दी गयी है. वहीं, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से भी शुगर कुष्माकर चूर्ण की बिक्री बंद कर दी गयी है. इधर, अमेजन की साइट पर अचानक सुमन लेबोरेट्रीज की इस दवा की बिक्री बंद होने पर राज्य औषधि निदेशालय सचेत हो गया है. ड्रग कंट्रोलर ऋतु सहाय ने बताया कि अमेजन को पत्र लिख कर उक्त कंपनी का विवरण लिया जायेगा. कंपनी का अकाउंट नंबर और उसका पता खंगाला जायेगा. इसके बाद कंपनी पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 21 मार्च के अंक में ‘डायबिटीज नियंत्रित करनेवाले आयुर्वेदिक चूर्ण में हार्ट, गैस और एंटीबायोटिक दवा का रसायन मिला’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.
शुगर कुष्माकर चूर्ण बनानेवाली कंपनी का कोलकाता का पता फर्जी
मधुमेह की दवा ‘शुगर कुष्माकर चूर्ण’ की निर्माता कंपनी का पता फर्जी पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement