चंद्रपुरा. लोकसभा चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ के साथ बैठक की. आगामी चुनाव के लिए 35 बेरमो विधानसभा अंतर्गत चंद्रपुरा अंचल के मद्देनजर आयोजित बैठक में श्री वर्मा ने बीएलओ से कहा कि आप छूटे हुए योग्य व्यक्तियों को प्रपत्र छह के साथ उन्हें ऑनलाइन करें, ताकि वे भी मतदान में भाग ले सकें. उन्होंने मतदान केंद्र जागरूकता समूह के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने व वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिये अपने मतदाता सूची में नाम जांचने, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं से संबंधी विस्तृत जानकारी एकत्रित करने समेत निर्वाचन संबंधी कई निर्देश दिये. बैठक में सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ पर्यवेक्षक अनिल कुमार गौतम, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्ति शिक्षक यामवंत कुमार, स्वपन कुमार मिश्र, ओमप्रकाश रजक, बीएलओ मंजु देवी, मीरा देवी, प्रतिमा देवी, सोनी कुमारी, सीता देवी, लता देवी आदि मौजूद थे.
चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की बैठक
चुनाव को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement