लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम लेटर में अपने इस्तीफे की जिक्र किया. उन्होंने लिखा, मैं कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्या से इस्तीफ दे रहा हूं. पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी भेज दिया है.
Former minister and Congress leader Dinesh Agarwal resigned from Congress. pic.twitter.com/XZxdvM6zOU
— ANI (@ANI) April 6, 2024
जम्मू-कश्मीर के बाद पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5
जम्मू-कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में शनिवार की शाम करीब 4:13 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 आंकी गई.
An earthquake of magnitude 4.5 on the Richter Scale hit Pakistan at 16:13 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/rfp05mULnJ
— ANI (@ANI) April 6, 2024
जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. नड्डा ने उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में शपथ ग्रहण किया. मालूम हो जेपी नड्डा गुजरात से राज्य सभा के निर्विरोध चुने गए हैं. इसके साथ ही नड्डा लगातार तीसरी बार राज्य सभा के लिए चुने गए हैं.
#WATCH | Delhi: BJP national president JP Nadda takes oath as a member of Rajya Sabha
— ANI (@ANI) April 6, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/nSk27oacPh
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.8
शनिवार दोपहर 2.53 बजे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.8 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.8 on the Richter Scale hit Kishtwar, Jammu and Kashmir at 02.53 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/WN9NvRVcjJ
— ANI (@ANI) April 6, 2024
हरियाणा के गुरुग्राम में चार गाड़ियों में लगी आग
हरियाणा गुरुग्राम के सेक्टर-12 में खड़ी चार गाड़ियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
#WATCH | Haryana: A fire broke out in four parked vehicles in sector-12 Gurugram. Four fire tenders reached the spot and brought the fire under control. pic.twitter.com/COvrIlACDx
— ANI (@ANI) April 6, 2024
वाइको ने एमडीएमके का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया
एमडीएमके संस्थापक वाइको ने तिरुचिरापल्ली में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया.
#WATCH | MDMK founder Vaiko releases the party's election manifesto in Tiruchirappalli#TamilNadu pic.twitter.com/iJI0CKdZn9
— ANI (@ANI) April 6, 2024
विपक्ष की लड़ाई शक्ति के खिलाफ, सहारनपुर में बोले पीएम मोदी
सहारनपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष की लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. हम शक्ति के उपासक हैं. पूरे देश में शक्ति की अराधना होती है.
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
छापेमारी के दौरान पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर इलाके में NIA की टीम पर हमला
पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छापेमारी के दौरान पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर इलाके में NIA की टीम पर हमला किया गया है.
कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हैं.
Congress releases a list of 40-star campaigners for Tripura, for the upcoming Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) April 6, 2024
Leaders including Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra among the campaigners. pic.twitter.com/Yvqf5KKMMa
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी नेता शुभकामना देते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज @BJP4India की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास पर दबाव बनाने की अपील की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिस्र और कतर के नेताओं को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से इन नेताओं से हमास पर इस बात का दबाव बनाने के लिए कहा कि वह इजराइल के बंधकों के संबंध में समझौता करे.
राजस्थान के पाली में भूकंप के झटके
राजस्थान के पाली में 01.29 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी.
जयपुर में कांग्रेस की रैली में भाग लेंगी सोनिया गांधी
पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस की एक विशाल रैली राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित की गई है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेता चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में रैली और गाजियाबाद में रोड शो करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं, जबकि गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो में हिस्सा लेंगे.