IPL 2024 में शुक्रवार को बड़ा मुकबला देखने को मिला. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थे. मुकाबले में चेन्नई को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई का आईपीएल 2024 की दूसरी हार थी. चेन्नई को इससे पहले दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी की मैदान में एंट्री पर SRH के कप्तान पैट कमिंस हैरान रह गए. एमएस धोनी को बल्लेबाजी के लिए आता देख दर्शकों ने जबरदस्त शोर मचाना शुरू कर दिया. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस दर्शकों को इतनी बड़ी तादाद में धोनी को चीयर करते देखना सबसे खास पल साबित हुआ.
IPL 2024: एमएस धोनी की एंट्री पर कमिंस का सामने आया तगड़ा रिएक्शन
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. पैट कमिंस ने कहा, ‘आज रात दर्शकों में पागलपन देखने को मिला. जब एमएस मैदान पर बैटिंग करने आए तो इतनी तेज आवाज थी, जितनी मैंने कभी नहीं सुनी थी.’ बता दें, हैदराबाद के खिलाफ एमएस धोनी जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, उस समय केवल तीन गेंद ही शेष थी. एमएस धोनी ने केवल दो गेंद खेले. जिसमें उन्होंने एक रन बनाए.
IPL 2024: एमएस धोनी को आता देख खुशी से झूमे फैंस
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जब डेरेल मिचेल आउट हुए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस की ये खुशी एमएस धोनी के लिए थी. एमएस धोनी ने केवल दो गेंद खेले. जिसमें उन्होंने एक रन बनाए. इसके अलावा हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘पिच अलग थी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा पिच थोड़ी धीमी हो गई. शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ अच्छा हमला कर रहे थे.’
IPL 2024: चेन्नई की दूसरी हार
सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद पांच विकेट पर 165 रन बनाए. सनराइजर्स ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. शिवम दुबे ने 24 गेंद पर दो चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज अपनी टीम के लिए तेजी से रन नहीं जोड़ पाया. एमएस धोनी भी बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उनको दो ही गेंद का सामना करने का मौका मिला और वह केवल एक ही रन बना पाए. रवींद्र जडेजा ने 23 गेंद पर 4 चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए. चेन्नई का आईपीएल 2024 की दूसरी हार थी. चेन्नई को इससे पहले दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.