16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान पलामू और जमशेदपुर से बरामद हुए लाखों रुपये कैश, पुलिस कर रही है पूछताछ

जमशेदपुर के आदित्यपुर में पुलिस ने एक कार से 22.30 लाख रुपये बरामद किये हैं. इस संबंध में पुलिस ने गाड़ी मालिक से बरामद रुपयों से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है.

रांची : लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड की पुलिस अलर्ट मोड में है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. इस कड़ी में शनिवार को भी जमशेदपुर और पलामू पुलिस ने अलग अलग जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टोला प्लाजा के पास एक कार से पुलिस की एसएसटी टीम ने 22.30 लाख रुपये बरामद किया है. जबकि दूसरी तरफ पलामू में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 15 लाख कैश बरामद किया है.

Also Read: जमशेदपुर में मनाया जाएगा भाजपा का 44वां स्थापना दिवस, पार्टी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे शामिल

जमशेदपुर में हुई 22.30 लाख रुपये की बरामदगी

जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा में पुलिस की एसएसटी टीम ने एक कार से 22.30 लाख रुपये नगद बरामद किया. गाड़ी मालिक से बरामद रुपयों के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने कहा गया है. पुलिस का कहना है कि कागजात को देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पलामू में भी हुआ 15 लाख रुपये कैश बरामद

जमशेदपुर की तरह पलामू में भी पुलिस को 15 लाख रुपये नगद मिले हैं. जानकारी के मुताबिक मेदिनीनगर का एक व्यक्ति स्कॉर्पियो से पैसे लेकर कहीं जा रहा था. उसी दौरान चैनपुर -रामगढ़ के कुटी मोड़ के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी. जांच के क्रम में उसकी गाड़ी की तालाशी ली गयी. जहां से पुलिस को 15 लाख नगद मिले. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

गिरिडीह में महारानी बस से बरामद हुआ था 1 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एफएसटी विभाग की टीम ने गिरिडीह में महरानी बस से 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल उक्त कैश कांड की छानबीन जारी है. पुलिस की टीम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें