चतरा. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी व कर्मी व्यस्त हैं. कार्यालयों में समय नहीं दे पा रहे हैं, जिसके कारण कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहता है. कुछ लोग कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण बिना काम कराये लौट जा रहे हैं. कोई नोडल पदाधिकारी, तो कोई कोषांग पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं. कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक चुनाव नहीं हो जाता, कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी. पदाधिकारी व कर्मियों की व्यस्तता के कारण आम लोगो का काम नहीं हो पा रहा है. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पदाधिकारी व कर्मी चुनाव कार्य में लग गये हैं. इस बार जिला प्रशासन 80 प्रतिशत पार मतदान का लक्ष्य लेकर लगातार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रहा है. लोगों को मतदान के महत्व को बता रहे हैं. स्वच्छ व निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दे रहे हैं. पेयजल, शौचालय, ठहरने की व्यवस्था करने का निर्देश दे रहे हैं.
पदाधिकारी व कर्मी चुनाव कार्य में व्यस्त, कार्यालय में पसरा सन्नाटा
पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण बिना काम कराये लौट जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement