प्रतापपुर. प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित बाजार में बने सार्वजनिक शौचालय का आज तक उपयोग नहीं हुआ है. ढाई वर्ष पूर्व शौचालय का उदघाटन किया गया, तब से एक बार भी शौचालय का उपयोग नहीं किया गया है. शौचालय में हमेशा ताला लटकता रहता है. जिस उद्देश्य से शौचालय का निर्माण किया गया था, उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. आज भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी बाजार आने वाली महिलाओं को हो रही है. स्थिति ऐसी है कि बिना उपयोग के शौचालय बदरंग होता जा रहा है. संवेदक द्वारा शौचालय निर्माण के समय सूखे चापानल में पाइप डाल कर टंकी बैठा दिया गया है, लेकिन आज तक टंकी में पानी नहीं भरा है. शौचालय का उदघाटन 25 अक्तूबर 2021 को किया गया था. शौचालय का निर्माण जिला परिषद के 15वें वित्त से लगभग पांच लाख रुपये की लागत से कराया गया है. इस संबंध में मुखिया बसंती देवी ने कहा कि शौचालय बनने की जानकारी नहीं है. चाबी भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उप प्रमुख कविता देवी ने कहा कि महिलाओं के लिए शौचालय बनाया गया था, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
शोभा की वस्तु बन कर रह गया सार्वजनिक शौचालय
शौचालय में हमेशा ताला लटकता रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement