टीएमबीयू में शनिवार को सीनेट हॉल में बिजली व पानी की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों ने छात्र दरबार में हंगामा किया और जेनरेटर को बंद करा दिया. छात्र दरबार अंधेरे में ही आयोजित किया गया. करीब 225 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गयी. वहीं, छात्रा के डिग्री में गलत लिखे जाने पर भी माहौल गर्म हो गया. छात्रा का कहना था कि अंग्रेजी में पीजी पास किया हैं और उसे हिंदी विषय की डिग्री दी जा रही. ऐसे ही एक और मामला सामने आया. हालांकि, अधिकारियों ने छात्रा को समझा-बुझाकर शांत कराया. डिग्री सही कर देने की बात कही. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, प्राॅक्टर डॉ अर्चना साह आदि मौजूद थीं. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि छात्र दरबार में करीब 250 मामले आये थे, जिसमें 225 डिग्री छात्रों को दी गयी.
TMBU Bhagalpur : छात्र दरबार में आंदोलित छात्रों ने जेनरेटर बंद कराया, 225 स्टूडेंट को मिला डिग्री
टीएमबीयू में शनिवार को सीनेट हॉल में बिजली व पानी की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों ने छात्र दरबार में हंगामा किया और जेनरेटर को बंद करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement