24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोअर परीक्षा में पायो टुडू व हाइयर में जगन्नाथ बेसरा बने टॉपर

चाकुलिया के केरुकोचा स्थित आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) शाखा कार्यालय में शनिवार को ओलचिकी परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित किया गया.साथ ही ओलचिकी मिशन-2025 पर भी चर्चा हुई.

– आसेका ने घोषित किया ओलचिकी परीक्षा-2023 का रिजल्ट

जमशेदपुर. चाकुलिया के केरुकोचा स्थित आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) के शाखा कार्यालय में ओलचिकी लोअर-2023 का रिजल्ट घोषित किया गया. इसमें ओलचिकी लोअर परीक्षा में कुल 96 छात्र शामिल हुए थे. इसमें पायो टुडू टॉपर बनी हैं. वहीं ममता कुमारी व मनीषा कुमार क्रमश: द्वितीय व तृतीय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. हाइयर परीक्षा में कुल 87 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें जगन्नाथ बेसरा टॉपर बने हैं. वहीं संदीप हांसदा और सुमित्रा हांसदा क्रमश: द्वितीय व तृतीय टॉपर रहे. मैट्रिक लेवल परीक्षा में बाहामुनी मुर्मू टॉपर बनीं. जबकि रूपाली मुर्मू और कविता मुर्मू क्रमश द्वितीय और तृतीय टॉपर रहे. परीक्षा का रिजल्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष मांडी व महासचिव-शंकर सोरेन ने जारी किया.

आसेका की वार्षिक सम्मेलन पर हुआ चर्चा :

आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन 30 मार्च को हुआ था. शनिवार को वार्षिक सम्मेलन की समीक्षा हुई. साथ ही आगामी दिनों में होने वाली कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा हुई. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों को कार्ययोजना के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी गयी.

ओलचिकी मिशन-2025 को सफल बनाना है : शंकर सोरेन

आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) के महासचिव शंकर सोरेन ने कहा कि संताली भाषा की लिपि ओलचिकी को वर्ष 2025 तक जन-जन तक पहुंचाना है. इसके लिए आसेका समेत अन्य आदिवासी संगठनों के लिए मिशन ओलचिकी-2025 को चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत आदिवासी बहुल इलाकों में लोगों को अपनी मातृभाषा ओलचिकी में लिखना-पढ़ाना सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. समाज के बुद्धिजीवी व युवा इस मिशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें