गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में बड़गड-भंडरिया मुख्य मार्ग पर नौका गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. ट्रैक्टर और कमांडर के आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में एक दर्जन बाराती घायल हो गये हैं. इसमें रंका के बरवाही निवासी सुनील पन्ना एवं उदय मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल डाल्टेनगंज रेफर किया गया है. अन्य घायलों में उपेंद्र मांझी, सत्येंद्र माझी, सुदेश माझी, बुटनी कुंवर, कमलेश मांझी, ज्ञान मांझी, सुदेश मांझी व भंडरिया के प्रहलाद मांझी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार रंका थाना के बरवाही गांव से सभी लोग कमांडर से छत्तीसगढ़ के कुरडीह में छेका-बरेछिया करने गये थे. वापस लौटने के दौरान बड़गड़-भंडरिया मुख्य मार्ग परे नौका गांव के समीप तीखे मोड़ पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने कमांडर में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की कमांडर के परखच्चे उड़ गये. वहीं उस पर सवार एक दर्जन बाराती घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात नौ बजे की है. सूचना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने उनका इलाज किया. इधर घटना के बाद पुलिस ने कमांडर जब्त कर ली है. वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. पुलिस वाहन की खोजबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर-कमांडर में हुई टक्कर, 12 बाराती घायल
ट्रैक्टर-कमांडर में हुई टक्कर, 12 बाराती घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement