मेदिनीनगर.
कांदू मोहल्ला निवासी श्याम सुंदर साव हत्याकांड मामले के पांच नामजद आरोपियों ने शनिवार को मेदिनीनगर सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें कांदू मोहल्ला के अमित कुमार सिंह, विशाल शर्मा उर्फ तेजा, सन्नी कुमार, सुलतान खान एवं चंदन शर्मा शामिल हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दो दिन पूर्व कोर्ट के आदेश से पांच आरोपियों के घर पर शहर थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. मालूम हो कि तीन मार्च की देर शाम श्याम सुंदर साव की कांदू मोहल्ला में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने पांच लोगों के खिलाफ शहर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तभी से उक्त पांचों फरार चल रहे थे. पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाये जाने के बाद दबाव में आकर पांचों आरोपियों ने शनिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके. इस हत्याकांड में कितने लोग शामिल थे, पुलिस इसका पता लगा रही है.