सीतामढ़ी. नगर थाने की भासर पुलिस पिकेट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात कांटा चौक स्थित चंपारण मीट हाउस के पास से दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट वार्ड नंबर 12 निवासी शंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार एवं राहुल कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी के दौरान इनके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक (बीआर 01इके 5697), पुपरी से लूटे गये मोबाइल तथा 23 मार्च की रात बरियारपुर के पास लूट के दौरान सुरसंड निवासी हेमंत कुमार की गोली व चाकू मारकर हत्या के उपरांत उसकी गायब आधार कार्ड बरामद किया गया है. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों भाइयों ने उक्त दोनों लूट कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इसके आधार पर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई दल में नगर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, भासर पुलिस पिकेट प्रभारी पुअनि जितेंद्र कुमार, पुअनि देवनारायण हेम्ब्रम, सिपाही निखिल कुमार, दौलत कुमार, रंजन कुमार रजक भी शामिल रहे.
BREAKING NEWS
दो लोडेड देसी कट्टा व कारतूस के साथ सहोदर भाई गिरफ्तार
नगर थाने की भासर पुलिस पिकेट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात कांटा चौक स्थित चंपारण मीट हाउस के पास से दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement