औरंगाबाद. रिसियप थाने की पुलिस ने महुआ लदी एक मैजिक वाहन जब्त की है. इस क्रम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्त में लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शुक्रवार की देर शाम में एनएच 139 पथ स्थित बैंक व पीएचसी के समीप से की है. पकड़े गये लोगों में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के आसनसोल के बांकीपुर थाना क्षेत्र के बरनपुर ससंता दूंगल पंजाबी पाड़ा गांव निवासी चालक कुलदीप सिंह व रोहतास के अकबरपुर गांव निवासी रामवृक्ष प्रसाद शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों एक ही वाहन पर सवार होकर हरिहरगंज से डेहरी ऑन सोन जा रहे थे. गुप्त सूचना पर वाहन जांच कर धंधेबाजों कब्जे में लिया है. पुलिस ने उक्त वाहन से 18 क्विंटल सूखा महुआ व धंधेबाजों के पास से 143310 रुपये जब्त किये है. मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके पास से जब्त रुपये थाने के मालखाना में सुरक्षित रखा गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में मोटी रकम लेकर यात्रा करना कानूनन अपराध है.
Advertisement
महुआ लदी मैजिक जब्त, एक लाख 43 हजार रुपये के साथ दो धराये
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्त में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement