18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने पूछा, टिकट पर अंकित राशि ही ली गयी या ज्यादा

दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

झाझा. दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शनिवार को गरुड़ से झाझा स्टेशन पहुंचे. सबसे पहले डीआरएम बालू गोदाम पहुंचे. वहां उपस्थित अधिकारियों से बालू का उठाव व अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. साथ ही स्टेशन के पूर्वी भाग में बन रहे न्यू रेलवे ट्रैक के बारे में जानकारी ली. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी से डीआरएम ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली. डीआरएम प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन का निरीक्षण करते हुए रेलवे परिचालन कार्यालय व क्रू कार्यालय पहुंचे. वहां उपस्थित कर्मियों से उनके ड्यूटी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित कर्मी से ड्यूटी में जाने वाले चालक और ड्यूटी से लौटने वाले चालक के नियमों के बारे में जानकारी ली. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का भी अवलोकन किया. जहां उन्होंने साफ-सफाई के अलावा प्लेटफार्म पर समुचित शौचालय नहीं रहने के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की. एक घंटे के निरीक्षण के बाद डीआरएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गरुड़ से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए निकल गये.

प्लेटफॉर्म पर होगी शौचालय की व्यवस्था, बढ़ेंगे सफाईकर्मी

मीडियाकर्मियों से डीआरएम ने बताया कि झाझा में कई लंबित कार्य अधूरे हैं. जिन्हें पूरा करना अति आवश्यक है. इसके लिए मंडल स्तर से सभी रिक्विजिशन को केंद्रीय कार्यालय भेजा गया है. आधे-अधूर फुट ओवरब्रिज की राशि के लिए भी रेलवे बोर्ड को लिखा गया है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के बाबत भी कई तरह की मांग रेलवे बोर्ड को भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म संख्या 1-2 पर समुचित शौचालय का व्यवस्था होगी. रेलवे यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी. आधे-अधूरे फुटओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इसके अलावा स्टेशन के बाहरी परिसर को खूबसूरत बनाया जायेगा. ताकि रेल यात्रियों को झाझा में ठहरने में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो. सफाई कर्मियों की कमी पूरी की जायेगी. फिलहाल मैनपावर की कमी है.

स्टेशन के बाहर खड़े यात्रियों से पूछा टिकट का दाम

रेल यात्रियों से डीआरएम ने खरीदे गये टिकट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. डीआरएम ने पूछा कि जितना टिकट पर दाम अंकित है, उतनी ही राशि दी गयी है या इससे अधिक राशि ली गयी है. इस तरह स्टेशन के बाहर खड़े लगभग आधा दर्जन से अधिक रेल यात्रियों से टिकट की दर व यात्रा में होने वाली सुविधा और असुविधा के बारे में जानकारी ली. रेलवे काउंटर पर जाकर डीआरएम ने रेलवे बुकिंग क्लर्क से भी टिकट पर अंकित राशि लेने की बात कही. मौके पर दानापुर, किऊल, झाझा के अधिकारियों के अलावा डीईई संजीव कुमार, आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम, आरपीएफ पोस्ट कमांडर निधि दिक्षित, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, आईओडब्लू ओमप्रकाश, राजेश कुमार, सियाराम कुमार, दीपक कुमार, गिरीश सिंह समेत कई रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें