झाझा. दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शनिवार को गरुड़ से झाझा स्टेशन पहुंचे. सबसे पहले डीआरएम बालू गोदाम पहुंचे. वहां उपस्थित अधिकारियों से बालू का उठाव व अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. साथ ही स्टेशन के पूर्वी भाग में बन रहे न्यू रेलवे ट्रैक के बारे में जानकारी ली. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी से डीआरएम ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली. डीआरएम प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन का निरीक्षण करते हुए रेलवे परिचालन कार्यालय व क्रू कार्यालय पहुंचे. वहां उपस्थित कर्मियों से उनके ड्यूटी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित कर्मी से ड्यूटी में जाने वाले चालक और ड्यूटी से लौटने वाले चालक के नियमों के बारे में जानकारी ली. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का भी अवलोकन किया. जहां उन्होंने साफ-सफाई के अलावा प्लेटफार्म पर समुचित शौचालय नहीं रहने के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की. एक घंटे के निरीक्षण के बाद डीआरएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गरुड़ से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए निकल गये.
डीआरएम ने पूछा, टिकट पर अंकित राशि ही ली गयी या ज्यादा
दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement