बेतौन्हा सीमा से हुई थी गिरफ्तारी
अभियोजन के अनुसार 5 जून 2022 को जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौन्हा इंडो नेपाल सीमा पर भारत से नेपाल जाने के दौरान एसएसबी 48 वी बटालियन के राकेश कुमार ने गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. हवाई मार्ग के बदले जमीन मार्ग से की थी यात्राअभियोजन के अनुसार आरोपी तंजनिया विदेशी नागरिक कांसेसा मशिकु संजिजा को 12 जनवरी 22 से 11 जनवरी 23 तक वीजा मिला था. नेपाल के लिए 15 दिनों के लिए नेपाल टूरिज्म वीजा मिला था. लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद नेपाल से भारत व भारत से नेपाल हवाई मार्ग से न कर भूमि मार्ग से यात्रा की थी.
जमानत के बाद से डिटेंशन सेंटर में है
मामले को लेकर आरोपी को करीब एक साल पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से जमानत मिली थी. जमानत के बाद से आरोपी डिटेंशन सेंटर हाजीपुर में रह रही है.