26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण और सौहार्द्र से त्योहार मनायें : डीसी

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

खूंटी

रामनवमी, ईद और सरहुल को देखते हुए शनिवार को नगर भवन में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. श्री मिश्र ने कहा कि त्योहार के दौरान भी आदर्श आचार संहिता का पालन करें. रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे आदि बजा सकते हैं. इसलिए रामनवमी की शोभायात्रा रात 10 बजे तक संपन्न करें. आचार संहिता का उल्लंघन क्षम्य नहीं होगा. कहा कि किसी भी नये अखाड़ा को लाइसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा. शोभायात्रा अपने पुराने रूट से ही निकालें. शोभायात्रा पर वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी होगी. एसपी अमन कुमार ने कहा कि खूंटी के लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. कहा कि त्योहार में परंपरा से हटकर कुछ भी नहीं करें. भड़काऊ और राजनीतिक गाने नहीं बजायें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, रामनवमी समिति मुरहू के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद और तोरपा के प्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्रों में रामनवमी महोत्सव के दौरान होनेवाले आयोजनों और निकलनेवाले शोभायात्रा मार्ग के बारे में जानकारी दी. सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, रामनवमी महासमिति के संरक्षक भोलानंद तिवारी, मुरहू के उप प्रमुख अरुण साबू, अंजुमन इस्लामिया खूंटी के प्रवक्ता नौशाद आरजू, इसराइल अंसारी, कुमार सौरभ, शाहिद आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने त्योहार के दौरान समुचित साफ-सफाई के साथ ही पानी, बिजली व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने किया. मौके पर जिलास्तरीय अधिकारी और रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें