23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, होमगार्ड जवान घायल

नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला मुहल्ले में शुक्रवार की रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला बोल कर एक होमगार्ड जवान को घायल कर िदया.

बेगूसराय

. नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला मुहल्ले में शुक्रवार की रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अवैध शराब धंधेबाजों ने हमला बोल दिया. इस दौरान उत्पाद विभाग का एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में अन्य दो-तीन पुलिसकर्मियों के भी चोटिल होने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये. घायल जवान ने बताया कि उत्पाद पुलिस की टीम तीन गाड़ी पर सवार होकर पावर हाउस से पहले गाछी टोला पहुंची और पुलिस अधिकारी मुहल्ले के अंदर प्रवेश कर रहे थे, तभी लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया. घायल होमगार्ड के जवान ने बताया कि सभी पुलिस जवानों ने भाग कर अपनी जान बचायी, लेकिन वह अकेले पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि आरोपितों ने लाठी एवं ईंट से पिटाई कर दी और किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा. फिलहाल उत्पाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए आरोपितों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी कर रही है.

घर में घुसकर पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप : इधर विभाग की टीम के साथ हुए हिंसक झड़प के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटनास्थल के आसपास की दर्जनों महिलाओं ने उत्पाद थाने की पुलिस के द्वारा रात में जबरन घर में घुसकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगायी है. गिरिराज सिंह जब अपने चुनाव कार्यालय में बैठे हुए थे तो इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये तथा इस संबंध में गुहार लगायी. रोती-बिलखती महिलाओं की शिकायत पर सांसद ने उत्पाद विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर इस तरह से कार्रवाई करने पर नाराजगी जतायी. महिलाओं ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला मुहल्ले में देर रात उत्पाद थाने की पुलिस ने छापेमारी की थी. इससे पहले भी पुलिस ने बेवजह देर रात कभी भी किसी के घर में घुस जाती है और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए प्रताड़ित किया जाता है. रात में भी मारपीट की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें