राजमहल. लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के फुलवरिया में अवैध रूप से बिक्री कर रहे विदेशी शराब व बीयर को जब्त करते हुए फुलवरिया निवासी दीनदयाल चौधरी उर्फ झकसू चौधरी के पुत्र मनोज कुमार चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया. वहीं, छापेमारी अभियान में सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार साहा समेत पुलिस बल शामिल रहा. वहीं, उधवा प्रतिनिधि के अनुसार एफएसटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर थाना क्षेत्र की अमानत दियारा पंचायत से बीते शुक्रवार की देर रात को छापेमारी अभियान चलाते हुए विभिन्न कंपनियों के 25 बोतल विदेशी शराब तथा 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में राधा नगर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राधानगर थाना के (एफएसटी टीम) रूपेश कुमार यादव को गुप्त सूचना मिला था कि राधानगर थान क्षेत्र के अमानत दियारा पंचायत अंतर्गत छब्बू डॉक्टर टोला गांव में एक व्यक्ति संजय मंडल, पिता गणेश मंडल द्वारा अवैध रूप से शराब का खरीद बिक्री काफी जोरो से किया जा रहा हैं.इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गयी एवं उक्त सूचना की सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु अमानत दियारा ग्राम पहुँचकर सूचना का सत्यापन कर छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान संजय मंडल के घर से अवैध शराब बरामद की गयी. इसमें रॉयल स्टैग कंपनी का 350 एमएल की चार बोतल, रॉयल स्टैग कंपनी का 180 एमएल की 16 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी का 180 एमएल की पांच बोतल, 10 लीटर महुआ देसी शराब शामिल है. वहीं, संजय मंडल को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इधर, राधानगर पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार यादव के बयान पर थाना कांड संख्या 52/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने संजय मंडल को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में शामिल एफएसटी टीम के दंडाधिकारी करण कच्छप, रूपेश कुमार यादव, हवलदार राम जनम प्रसाद, आरक्षी राम किशोर प्रसाद शामिल थे.
Advertisement
बीयर सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
राजमहल व उधवा में थाना प्रभारी ने चलाया छापेमारी अभियान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement