गिरिडीह. कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. एक ओर जहां मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर बूथों को संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है, तो दूसरी ओर वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जागरूकता अभियान संचालित है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 21 लाख 84 हजार 116 है. इनमें से दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 37700 है. चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कई सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर बल दिया है.
दिव्यांगों की सुविधा को लेकर सजगता :
दिव्यांगों को उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाओं में व्हील चेयर, रैंप व परिवहन की सुविधा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. इस दिशा में प्रशासनिक स्तर से कार्य हो रहे हैं. कोडरमा संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक दिव्यांग जमुआ में 9061 हैं, तो न्यूनतम कोडरमा में 3832 है. विदित हो कि इस संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से कोडरमा विस क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3832, बरकट्ठा में 4761, धनवार में 6255, बगोदर में 8209, जमुआ में 9061 व गांडेय में 5582 दिव्यांग मतदाता हैं. आसन्न लोकसभा चुनाव को ले ये मतदाता उत्साहित हैं. साथ ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को ले वोटिंग के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.मतदाता सूची में चिह्नित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र का नाम – दिव्यांग मतदाताओं की संख्याकोडरमा – 3832
बरकट्ठा – 4761धनवार – 6255
बगोदर – 8209जमुआ – 9061
गांडेय – 5582कुल – 37700