पसरहा.
थाना क्षेत्र के चंदवा बहियार में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. बताया जाता है कि गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा निवासी दिवाकर यादव और सर्जन यादव के बीच डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर शनिवार को पसराहा थाना क्षेत्र के चंदवा बहियार में गोलबारी की घटना हुई है. जिसमें गोगरी थाना क्षेत्र के धनखेता निवासी नीतीश यादव के पैर में गोली लग गयी. परिजनों द्वारा नीतीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, पसरहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि गोलीबारी की घटना में घायल नीतीश यादव को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ही खाता खेसरा की जमीन पर दोनों पक्षों की दावेदारी की वजह से विवाद चल रहा है.