बोकारो. पीडीजे सह अध्यक्ष (जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो) अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय बोकारो में एनआइ एक्ट व इलेक्ट्रिसिटी केस मामलों के निपटारे को लेकर 27 अप्रैल को होनेवाले विशेष लोक अदालत पर चर्चा की गयी. कहा कि अधिक से अधिक वादों का निपटारा करना है. पक्षकारों को त्वरित व सुलभ न्याय मिल सके. पक्षकारों को सूचना मोबाइल व अन्य साधनों के माध्यम से लगातार दी जा रही है. उन्होंने पक्षकारों से कहा कि वे किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में रख सकते है. इसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा, सिविल जज (सीनियर डिवीजन ) तृतीय, तविंदा खान, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) चार आरके भास्कर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नीभा रंजना लकड़ा, सिविल जज (सीनियर डिविजन) पांच भूपेश चन्द्र समाड, सहायक विद्युत अभियंता राम बहादुर महतो, विभिन्न बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्ता आदि मौजूद थे.
विशेष लोक अदालत 27 को
एनआइ एक्ट व इलेक्ट्रिसिटी केस मामलों की होगी सुनवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement