21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों के चुनावी खर्च और अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग करेगा कोषांग

स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पंडरा रोड स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. व्य

रांची. स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पंडरा रोड स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. व्यय लेखा जांच, वीडियो अवलोकन, सी-विजिल, एमसीसी व एमसीएमसी, कॉल सेंटर और सहायक व्यय प्रेक्षक को उम्मीदवारों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कोषांग की होगी. उन्होंने कहा कि जिले में चौथे और छठे चरण में मतदान होना है. नामांकन के बाद से उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्च की मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी जाती है. ऐसे में मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी पूरे सेल की होगी, जिसमें पूरी टीम को शामिल किया गया है. पॉलिटिकल प्रोग्राम, रोड शो, कैंपेन आदि में किये गये खर्च को जोड़ने के लिए रजिस्टर बनाये, जिसमें पूरा ब्योरा हो.

टीम वर्क के रूप में कार्य करना है

एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि टीम वर्क के रूप में कार्य करना है. चुनाव कर्मी और पदाधिकारी थाना प्रभारी के संपर्क में रहें, इससे कोई परेशानी नहीं होगी. प्रत्यशियों के हर खर्च को जोड़ना है, जो उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं. बैंक अकाउंट के अलावा किसी अन्य बैंक अकाउंट से भी राशि खर्च की जाती है, तो उस पर भी नजर रखें. मौके पर डीडीसी दिनेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें